केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका में वनडे कप्तान बनाया जा सकता है

केएल राहुल कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हैं
केएल राहुल कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हैं

भारतीय टीम के सफेद गेंद कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (SA vs IND) से बाहर हैं। हेमस्ट्रिंग चोट की वजह से रोहित शर्मा को बाहर होना पड़ा है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी से गुजर रहे हैं। इस बीच खबर यह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है।

स्पोर्ट्स तक के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हैं, और अगर वह समय पर ठीक नहीं हुए तो उन्हें एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका भेजना संभव नहीं होगा। नए वनडे कप्तान की अनुपस्थिति में केएल राहुल को कप्तानी का प्रभार दिया जाएगा।

टेस्ट टीम की घोषणा करते समय रोहित शर्मा को एकदिवसीय कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया गया था। विराट कोहली को हटाकर रोहित को जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर काफी बवाल भी देखने को मिला था। विराट कोहली ने सौरव गांगुली के बयान से उल्टा बयान दिया था, जिससे मामले ने तूल पकड़ा।

रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद रिकवर हो रहे हैं
रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद रिकवर हो रहे हैं

मुंबई में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हुए थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी करते समय वह चोटिल हो गए थे। हालांकि बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वह पुनर्वास से गुजर रहे हैं। अगले एक या दो दिन में भारतीय टीम का ऐलान होना है। चयनकर्ता शायद रोहित शर्मा की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे होंगे।

सीमित ओवर क्रिकेट में केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में वनडे सीरीज में कप्तानी का प्रभार उनके पास होना लाजमी होगा। टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में राहुल शतक जमाने में सफल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment