केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच में हार का कारण बताया

राहुल ने कुछ अहम बातों का जिक्र यहाँ किया है
राहुल ने कुछ अहम बातों का जिक्र यहाँ किया है

भारतीय टीम को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा और सीरीज में भी मेजबान टीम ने बराबरी कर ली। इस बीच मैच में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने प्रतिक्रिया दी। राहुल ने मैच में पराजय के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम जो भी टेस्ट मैच खेलते हैं, हम जीतना चाहते हैं और हम वहां जाते हैं और कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने वास्तव में अच्छा खेला और इस जीत के हकदार थे। 122 रन उनको चाहिए थे और पिच ऊपर-नीचे थी। हमारे पास मौका था लेकिन उनके बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला। हमारी पहली पारी का स्कोर 50 से 60 रन कम था। हमें और रन बनाकर उन पर दबाव बनाना चाहिए था। शार्दुल ठाकुर हमारे लिए शानदार रहे हैं और उन्होंने हमें काफी मैच जिताए हैं। पहली पारी में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।

केएल राहुल ने आगे कहा कि सालों से पुजारा और रहाणे ने हमारे लिए अच्छा काम किया है। वे महान खिलाड़ी रहे हैं। हमें भरोसा करना होगा कि मिडिल ऑर्डर में पुजारा और रहाणे बेस्ट खिलाड़ी हैं। अगले टेस्ट के लिए उनको आत्मविश्वास मिलेगा और वे अगले टेस्ट में और बेहतर करेंगे। विराट ठीक हैं और उन्होंने फील्डिंग भी की है, वह अच्छे हैं। सिराज को हमें नेट्स पर देखने की जरूरत है। हेमस्ट्रिंग के बाद वापस आना आसान काम नहीं होता है। उमेश और इशांत के रूप में हमारे पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम से मिले 240 रनों के लक्ष्य को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान डीन एल्गर ने जिम्मेदारी से खेलते हुए नाबाद 96 रनों की पारी खेली। भारत के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ।

Quick Links