टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बना पाए और वो फ्लॉप रहे। वहीं भारतीय टीम भी सिर्फ 153 रन पर सिमट गई। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल ने काफी ज्यादा डिफेंसिव खेला और इसी वजह से वो टीम इंडिया दबाव में आ गई और ऑल आउट हो गई।
केपटाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर सिमट गई। सिराज ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम की भी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया सिर्फ 153 रन ही बना पाई। हालांकि एक समय भारत का स्कोर 153/4 था लेकिन इसके बाद टीम ने बिना कोई रन बनाए अपने बचे हुए छह विकेट गंवा दिए। वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं और अभी भी भारत से 36 रन पीछे हैं।
केएल राहुल ने काफी डिफेंसिव खेला - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक केएल राहुल ने अगर इतना डिफेंसिव ना खेला होता तो फिर शायद स्थिति कुछ और होती। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
आपको अपने शॉट्स खेलने होंगे। केएल राहुल काफी ज्यादा डिफेंसिव थे। अगर आप इतना ज्यादा डिफेंड करेंगे तो फिर लंबा नहीं टिक पाएंगे। कह सकते हैं कि केएल राहुल के इस एप्रोच की वजह से ही साउथ अफ्रीका को मैच में वापस आने का मौका मिल गया।
आपको बता दें कि केएल राहुल ने पहली पारी में काफी धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 8 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया।