टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को ही खेलना चाहिए। श्रीकांत के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप कर देना चाहिए लेकिन अश्विन को खिलाना चाहिए।
दरअसल टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें पीठ में प्रॉब्लम थी और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिला लेकिन बल्लेबाजी में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं जडेजा के अब दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना है और इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अश्विन को बाहर बैठाया जा सकता है।
अश्विन और जडेजा मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं - श्रीकांत
कृष्णमाचारी श्रीकांत के मुताबिक जडेजा और अश्विन दोनों को दूसरे टेस्ट मैच में खिलाना चाहिए और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर देना चाहिए। श्रीकांत ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं अभी भी अश्विन को खिलाउंगा। मेरा ये मानना है कि अश्विन, शार्दुल ठाकुर से कहीं ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं। मैं शार्दुल की जगह अश्विन को मौका दूंगा। अगर वो पांच विकेट नहीं लेते हैं तो कम से कम दो-तीन विकेट जरूर लेंगे। इसके अलावा जडेजा के साथ मिलकर वो टाइट लाइन पर गेंदबाजी करेंगे। ये दोनों गेंदबाज मिलकर 4-5 विकेट चटका सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। हालांकि अब दूसरे टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।