दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (SA vs IND) के पहले दिन के खेल में भारत के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि अग्रवाल 60 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर राहुल द्रविड़ के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है।मयंक अग्रवाल ने कहा कि राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत बहुत अनुशासित होने के बारे में थी, वह बहुत स्पष्ट थे और उन्होंने कहा कि जब आप दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों में खेल रहे हैं, तो आप बहुत अच्छे नहीं दिखेंगे लेकिन यह आपकी योजना पर टिके रहने और अवसरों की प्रतीक्षा करने के बारे में है। हम उनकी इन बातों के बारे में सोच रहे थे और मुझे खुशी है कि हम पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सके।अग्रवाल ने कहा कि हमारी योजना बहुत ही साधारण सी थी। हम स्टंप्स के करीब आने वाली गेंदों को खेलना चाहते थे। ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ने की योजना थी और ख़ुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे। 3 विकेट पर 272 रन का स्कोर हासिल करने के लिए क्रेडिट बल्लेबाजी यूनिट हो जाता है। हमने अच्छी तरह से खुद को लागू किया। प्लान यह था कि सेट होने वाला बल्लेबाज आगे तक खेलेगा। क्रेडिट केएल राहुल को भी जाता है जिन्होंने यह आश्वस्त किया कि वह अच्छी साझेदारियों का हिस्सा होंगे।BCCI@BCCIStumps on Day 1 of the 1st Test.A brilliant ton from @klrahul11 as #TeamIndia end the first day on 272/3.Scorecard - bcci.tv/events/48/indi… #SAvIND8:58 AM · Dec 26, 20215965414Stumps on Day 1 of the 1st Test.A brilliant ton from @klrahul11 as #TeamIndia end the first day on 272/3.Scorecard - bcci.tv/events/48/indi… #SAvIND https://t.co/WwXgVoZd9Bपहले दिन के खेल में भारत ने संयम से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहले विकेट के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शतकीय भागीदारी की। केएल राहुल 122 रन के स्कोर पर नाबाद हैं। वहीँ अजिंक्य रहाणे उनके साथ 40 रन बनाकर नाबाद हैं। देखना होगा कि दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा और किस रणनीति के तहत आगे बल्लेबाजी की जाएगी।