क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेल एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड को बराबर किया

South Africa v India - 3rd ODI
South Africa v India - 3rd ODI

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ केपटाउन एकदिवसीय मैच में शतक जड़ने के साथ ही एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। क्विंटन ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों में डीविलियर्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

क्विंटन डी कॉक के अब भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 6 शतक हैं, ये एबी डिविलियर्स के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक हैं। डी कॉक और एबी डीविलियर्स के अलावा किसी अन्य दक्षिण अफ़्रीकी ने 6 वनडे शतक भारत के खिलाफ नहीं जड़े हैं।

भारत के खिलाफ 17 मैचों में डी कॉक ने 6 शतक लगाए हैं। वहीँ एबी डीविलियर्स ने 32 मैचों में 6 शतकीय पारियां खेली हैं। गैरी कर्स्टन ने 26 मैचों में 4 और हाशिम अमला ने 26 मैचों में 2 शतक लगाए हैं। उनके अलावा फाफ डू प्लेसी ने भी 14 मैचों में 2 शतकीय पारियां खेली हैं। डीकॉक ने इसके अलावा जैक्स कैलिस के वनडे शतकों की बराबरी भी कर ली। कैलिस ने करियर में 17 एकदिवसीय शतक लगाए थे और डी कॉक अब उनके बराबर आ गए हैं।

केपटाउन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी कॉक बतौर ओपनर मैदान पर उतरे थे और भारतीय टीम के गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक शॉट जड़े और शतकीय पारी खेली। वह 130 गेंदों में 124 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इससे पहले पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी क्विंटन डी कॉक ने 78 रनों की पारी खेली थी। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सफेद गेंद क्रिकेट पर फोकस करने की बात कहने वाले डी कॉक ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए वनडे सीरीज में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

Quick Links

Edited by निरंजन