भारतीय टीम (India Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ केप टाउन में इतिहास रच दिया। केप टाउन में भारतीय टीम टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी। भारतीय टीम ने सबसे छोटे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा कि उन्हें केप टाउन जैसी पिच पर खेलने से तब तक परहेज नहीं है, जब तक अन्य टीमें भारत में बनने वाली पिचों के बारे में शिकायत नहीं करें। दूसरे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने आईसीसी पर भड़ास निकाली, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में उपयोग की गई पिच को औसत से नीचे की रेटिंग दी थी।
भारतीय कप्तान ने कहा कि उन पिचों को औसत से खराब रेटिंग नहीं दी जा सकती, जहां बल्लेबाज शतक जमा दे। रोहित शर्मा का इशारा ट्रेविस हेड की तरफ था, जिन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सैकड़ा जमाया था।
रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे इस तरह की पिच पर खेलने से परहेज नहीं है जब तक अन्य लोग भारत में अपना मुंह बंद रखें और भारतीय पिचों के बारे में शिकायत नहीं करें। आप यहां खुद को चुनौती देने आते हैं। जब लोग भारत में आते हैं तो वहां भी चुनौतीपूर्ण पिच मिलती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अब भी विश्वास नहीं होता कि वर्ल्ड कप की पिच की औसत से खराब रेटिंग देने लायक थी। एक बल्लेबाज ने शतक जमाया था। वो पिच खराब कैसे हो सकती है?'
भारतीय कप्तान ने आईसीसी पर भड़ास निकालते हुए कहा, 'मैं वो चार्ट देखना पसंद करूंगा जो रेफरी पिच की रेटिंग देते समय तैयार करते हैं। हम जानते हैं कि भारत में पहले दिन से गेंद स्पिन होती है, लेकिन आपको ठीक नहीं लगता। जब पहले दिन से गेंद स्विंग होती है तो आपको ठीक लगता है। मगर यह सही नहीं है।'
बता दें कि भारतीय टीम ने 2010/11 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई। एमएस धोनी के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान हैं।