भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनको कई लोगों ने सलाह भी दी है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने भी कोहली की फॉर्म में वापसी के लिए सलाह दी है। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली को लेकर दो चीजों का जिक्र किया।
बट ने कहा कि फॉर्म में वापसी एक लिए कोहली को दो चीजें करनी होगी। एक तो वह कवर ड्राइव खेलना ही छोड़ दें और दूसरा यह कि परेशानी के बाद भी वह अपने सभी शॉट खेलते रहें। वह हर शॉट को खेलने का प्रयास करें। अगर वह लंबी पारी खेलना चाहते हैं, तो ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों को ड्राइव नहीं करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो चीजें फिर से शुरू हो सकती हैं। लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे करना चाहते हैं।
भारतीय टीम की बैकअप स्ट्रेंथ को लेकर सलमान बट ने कहा कि यह शानदार है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट के बाद कोहली के बिना जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब सेंचुरियन टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के बगैर भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। बिना स्टार खिलाड़ियों के जीत हासिल करना भारत की बैकअप स्ट्रेंथ और योजना को दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने के लिए अभ्यास करते हुए रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और वह दौरे पर नहीं जा पाए। उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया।पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 113 रनों से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। बचे हुए दो मैचों में से एक मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रच सकती है।