केएल राहुल को वनडे कप्तान बनाये जाने पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान

केएल राहुल के ऊपर यह बड़ी जिम्मेदारी रहेगी
केएल राहुल के ऊपर यह बड़ी जिम्मेदारी रहेगी

दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs IND) पर केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने बयान दिया है। सलमान बट का कहना है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को कप्तान बनाने के निर्णय सही है। सलमान बट ने इसके पीछे लॉजिक भी बताया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए सलमान बट ने कहा कि विराट कोहली टीम की कप्तानी फिर से नहीं करेंगे इसलिए मैनेजमेंट द्वारा उपकप्तान को ही कप्तान बनाना था। वह भी कोई ऐसा खिलाड़ी जो जो टीम को लीड कर सके और उसके पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव हो। महेंद्र सिंह धोनी के समय से युवाओं को शामिल करने की बात करते हुए बट ने कहा कि भारतीय टीम अब उसी पैटर्न को फॉलो कर रही है। जब भी मौका आता है, वे युवाओं को टीम की जिम्मेदारी देते हैं। मुझे लगता है कि केएल राहुल के लिए यह एक अच्छा अवसर है।

जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है
जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है

उल्लेखनीय है कि केएल राहुल को वनडे कप्तान बनाने के अलावा भारतीय टीम के उपकप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी दी गई है। आम तौर पर कम ही गेंदबाजों को इस तरह की जिम्मेदारी के साथ देखा गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है। इसके अलावा कम ही देखा गया है जब किसी गेंदबाज को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई हो

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा नहीं होंगे, वह चोट के बाद पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा भी टीम में शामिल नहीं हैं। वेंकटेश अय्यर आयर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम में कुल 18 सदस्यों का नाम शामिल किया गया है। देखना होगा कि टीम का प्रदर्शन वहां कैसा रहता है।

Quick Links