दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज (SA vs IND) के बाद एकदिवसीय सीरीज में खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम के वनडे खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हैं। युजवेंद्र चहल और शिखर धवन को भी टीम में शामिल किया गया है। दोनों को एक साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण सीरीज में नहीं होंगे, ऐसे में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले टीम नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रही है। चहल और धवन को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रशिक्षण लेते देखा गया। चोट से जूझ रहे आलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी एनसीए में मौजूद थे।
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें आगामी चुनौती की तैयारी के लिए अपने दो साथियों शिखर धवन और रविन्द्र जडेजा के साथ फिर से ट्रेनिंग करते हुए देखा जा सकता है। युजवेंद्र चहल और शिखर धवन उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने चार साल पहले घर से दूर छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया था। ये तिकड़ी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर मेन इन ब्लू को एक और सीरीज जीतने में मदद करने की इच्छुक होगी। भारतीय टीम ने इस दौरे पर अंतिम टेस्ट मैच में जीतने के बाद वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी। इसके बाद टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने मेजबानों को पराजित कर दिया था।
रोहित शर्मा चोट के बाद इस सीरीज से हट गए। पहले वह टेस्ट टीम में शामिल थे लेकिन चोटिल होने के कारण वह उस सीरीज से भी हट गए। केएल राहुल को अब एकदिवसीय कप्तान बनाया गया है। वहीँ जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। देखना होगा कि भारतीय टीम इस सीरीज में किस तरह के खेल का प्रदर्शन करती है।