भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Crcket Team) का पलड़ा भारी बताया है और कहा है कि यहां से टीम इंडिया मुकाबले को जीत सकती है। गावस्कर के मुताबिक अब साउथ अफ्रीका के पास ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं बचा है जो काफी लंबी पारी खेल सके।
केपटाउन टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा और कुल मिलाकर 23 विकेट पहले दिन गिरे। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 55 रन पर सिमट गई। सिराज ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम की भी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया सिर्फ 153 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने अपने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए। वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं और अभी भी भारत से 36 रन पीछे हैं।
मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक खराब बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम को अब पारी के अंतर से जीत नहीं मिलेगी लेकिन इसके बावजूद उनका पलड़ा इस मैच में भारी है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
तीन विकेट पहले ही गिर चुके हैं और भारत की लीड अभी भी बरकरार है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि ये मुकाबला भारत की पकड़ से दूर जा सकता है। हां पारी के अंतर से जीत भले ना मिले और भारतीय टीम को शायद थोड़ी बहुत बल्लेबाजी करनी पड़े लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अब साउथ अफ्रीका के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो 150-200 रन बनाकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकें।