दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (SAvs IND) के तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पन्त बिना खाता खोले आउट हो गए। हालाँकि वह खराब शॉट के साथ आउट हुए। इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर खुश नजर नहीं आए। गावस्कर ने पन्त के आउट होने वाले शॉट को लेकर प्रतिक्रिया दी।
गावस्कर ने कहा कि आपको क्रीज पर दो नए बल्लेबाज मिले हैं और फिर आपने ऋषभ पंत का वह शॉट देखा। भूलने योग्य शॉट था, उस शॉट के लिए कोई बहाना नहीं होना चाहिए। इस बारे में कोई बकवास नहीं होनी चाहिए कि यह उनका स्वाभाविक खेल है।
गावस्कर ने पन्त के शॉट के बाद कमेंट्री करते हुए कहा कि उनको थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी थी। पुजारा और रहाणे ने गेंद को अपनी बॉडी पर लगने दिया। आप भी इनसे मुकाबले करिये। मैं आपको बताता हूँ कि चेंज रूम में आपको ज्यादा अच्छे शब्द सुनने के लिए नहीं मिलेंगे।
गौरतलब है कि पुजारा और रहाणे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इस पारी में रन बनाना उनके लिए अहम था और दोनों ने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 111 रन की भागीदारी की। यह साझेदारी भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी थी। पुजारा ने 53 और रहाणे ने 58 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह थोड़ा तेजी से रन बनाते गए और 24 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद लौटे और भारतीय टीम दूसरी पारी में 266 रन बनाकर आउट हुई। टीम इंडिया ने 239 रनों की बढ़त हासिल करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम को 240 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।