दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आज से तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाया, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली। पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 6/1 का स्कोर बना लिया है और अब कल देखना है कि क्या भारतीय टीम शानदार गेंदबाजी के दम पर पहली पारी में बढ़त ले पाती है या नहीं? भारतीय टीम में रोहित शर्मा और रविचन्द्रन अश्विन की जगह अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # भारतीय टीम टेस्ट इतिहास में पहली बार पांच तेज़ गेंदबाजों के साथ उतरी है। इसके अलावा सिर्फ तीसरी बार भारतीय टीम बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरी है। इससे पहले 1992 में सिडनी और 2012 में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था। # चेतेश्वर पुजारा ने 54वीं गेंद पर अपना पहला रन बनाया। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड राजेश चौहान (57 गेंद vs श्रीलंका, अहमदाबाद 1994) और विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉन मरे (80 गेंद vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1963) के नाम है। # विराट कोहली ने अपना 16वां और चेतेश्वर पुजारा ने 17वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। # अजिंक्य रहाणे ने अपनी पिछली सात पारियों में सिर्फ 43 रन बनाये हैं। # भारतीय टीम के आखिरी 6 विकेट 47 रनों में गिरे और एक समय स्कोर 144/4 से 144/7 हो गया था। भारत की तरफ से सिर्फ कोहली, पुजारा और भुवनेश्वर कुमार ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। # भारतीय टीम ने वांडरर्स, जोहान्सबर्ग में अभी तक चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्हें एक में जीत मिली है और बाक़ी के मैच ड्रॉ रहे हैं। # मौजूदा सीरीज में भारतीय ओपनरों ने सिर्फ 12.30 की औसत से रन बनाये हैं। 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज में यह सबसे खराब रिकॉर्ड है। # एशिया से बाहर चेतेश्वर पुजारा ने 11 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया।