SA vs IND: कुलदीप यादव ने अपने जन्मदिन पर 5 विकेट लेकर मचाया धमाल, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब

South Africa India Cricket
कुलदीप यादव ने जन्मदिन पर विशेष प्रदर्शन किया

जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे T20I (SA vs IND) में भारत ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 106 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हराया और 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त की। भारत के लिए पहले बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव सबसे आगे रहे और 55 गेंदों में अपने T20I करियर का चौथा शतक जड़ दिया। उनकी पारी की मदद से टीम ने 20 ओवर में 201/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाई और 14वें ओवर में 95 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर बर्थडे बॉय कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) कहर बनकर टूटे और 5 विकेट झटके।

कुलदीप यादव ने सिर्फ 2.5 ओवर की गेंदबाजी की और 17 रन देकर 5 विकेट लिए, जो T20I में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। चाइनामैन गेंदबाज ने अपने पहले दो ओवर में दो विकेट लिए थे लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने तीन विकेट निकाले, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के आखिरी विकेट के रूप में डेविड मिलर (35) भी शामिल रहे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप यादव की गेंदबाजी से फैंस भी खुश नजर आ रहे और जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि कुलदीप ने 14 दिसंबर को मैच वाले दिन ही अपना 29वां जन्मदिन मनाया।

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(बर्थडे बॉय के लिए फाइफर)

(कुलदीप यादव ने अपना जन्मदिन अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ T20I में अपना पहला फाइफर लेकर मनाया)

(कुलदीप यादव T20I इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर हैं।)

(कुलदीप यादव का पांच विकेट लेना पूरी तरह गेंदबाजी का कमाल था।)

(अपने जन्मदिन पर 5 विकेट हॉल और दक्षिण अफ्रीका में यह कुलदीप के लिए खास था।)

(जन्मदिन पर कुलदीप यादव द्वारा पांच विकेट....!!!!)

(जन्मदिन पर कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी)

(दुनिया में सबसे बेहतरीन कलाई का स्पिनर)

Quick Links

App download animated image Get the free App now