ऋषभ पन्त के शतक को लेकर ट्विटर पर लगा प्रतिक्रियाओं का अम्बार

South Africa v India - 3rd Test - Day 3
South Africa v India - 3rd Test - Day 3

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए। उनकी इस उपलब्धि की हर तरफ तारीफ हो रही है। केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पन्त ने भारतीय टीम (Indian Team) को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली। पन्त की इस पारी के कारण भारतीय टीम का स्कोर दूसरी पारी में 198 रन तक पहुँच पाया। उन्होंने एक छोर संभालकर रखा और टीम के लिए संकटमोचक का काम किया। पन्त की शतकीय पारी के बाद ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। हर किसी ने पन्त की सराहना में कुछ न कुछ लिखा। आपको भी इन प्रतिक्रियाओं के बारे में जरुर जानना चाहिए।

(शतक के लिए ऋषभ पन्त को बधाई, टीम को इसकी जरूरत थी)

(पन्त ने स्थिति के अनुसार खेला और इसलिए उनकी पारी ख़ास है, इन रनों से दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को चिंता होगी क्योंकि वे बेस्ट गेंदबाजी आक्रमण में से एक का सामना करेंगे)

(भारतीय टीम के लिए इसी तरह खेलते रहना ऋषभ पन्त)

(वह सहवाग की फोटो कॉपी हैं, कभी खुद के रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचते हैं)

(बढ़िया खेले, मुश्किल पिच पर शानदार शतक ऋषभ पन्त)

(भारत की जीत या हार हो सकती है लेकिन ऋषभ पन्त की पारी बेस्ट में से एक के लिए याद की जाएगी, टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी)

Quick Links