SA vs IND: एडेन मार्करम की शतकीय पारी के कायल हुए फैंस, ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को लेकर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

South Africa v India - 2nd Test
South Africa v India - 2nd Test

केपटाउन में जारी टेस्ट मुकाबले (SA vs IND) में दूसरे दिन के पहले सत्र में भी गेंदबाजों का बोलबाला रहा और भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। एकसमय इस स्कोर तक भी प्रोटियाज का पहुँचना मुश्किल लग रहा था लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आज पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक भी जड़ दिया। उनकी पारी की बदौलत ही दक्षिणा अफ्रीका ने 78 रनों की बढ़त हासिल की और भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया।

आज के खेल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह अलग मूड ने नजर आये और उन्होंने एक के बाद एक दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में नौवां बार पारी में पांच विकेट पूरे किये। लड़खड़ाती पारी के बीच एडेन मार्करम मोर्चा संभाले हुए खड़े थे और उन्हें कगिसो रबाडा (2) का साथ मिला और दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 51 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पारी में 150 रनों का आंकड़ा पार किया। मार्करम 103 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के की मदद से 106 रन बनाकर आठवें विकेट के रूप में 162 के स्कोर पर आउट हुए और इसके कुछ देर बाद ही शेष विकेट भी गिर गए ,

एडेन मार्करम की लड़ाकू और आक्रामक पारी की फैंस भी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं और ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

ट्विटर पर एडेन मार्करम को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(विपक्षी टीम की गेंदबाजी की गुणवत्ता और पिच को देखते हुए यह संभवत: पिछले 15 साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है। मार्करम बेहतरीन बल्लेबाज हैं।)

(इस तरह की पिच में शतक। एडेन मार्करम अलग ही बने हुए हैं।)

(मार्करम दक्षिण अफ्रीका टीम के किंग लीजेंड हैं। अपार प्रतिभा, अपने करियर में अधिकांश समय खराब प्रदर्शन किया।)

(विराट कोहली ने एडेन मार्करम को असाधारण शतक बनाने के लिए बधाई दी।)

(एडेन मार्करम ने 2024 का पहला टेस्ट शतक बनाया।)

(मार्करम का क्या प्रदर्शन है। उन्होंने 106 रन बनाए जबकि टीम के बाकी खिलाड़ी केवल 70 रन ही बना सके। एक बहुत ही दुर्लभ पारी। अकेले लड़ते रहे।)

(एडेन मार्करम ने कैसे इस पिच पर 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से शतक बना दिया)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now