विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया

विराट कोहली इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए
विराट कोहली इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) एक खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। वह एक चौंकाने वाले शॉट के साथ आउट हुए और अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर बैठे। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो रन पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।

केशव महाराज की गेंद पर आउट होने से पहले कोहली ने 4 गेंद खेली थी और पांचवीं पर चलते बने। राहुल द्रविड़ वनडे करियर में कुल 13 बार जीरो पर आउट हुए थे। विराट कोहली अब उनके आंकड़े को पार कर गए हैं। वह 14 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। उनके साथ 14 बार जीरो पर आउट होने वाले अन्य बल्लेबाज जहीर खान, सुरेश रैना और वीरेंदर सहवाग हैं। तीनों 14-14 बार डक पर आउट हुए हैं। सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा 20 बार डक पर आउट हुए हैं। श्रीनाथ 19 बार जीरो पर आउट हुए हैं। उनके बाद अनिल कुंबले और युवराज सिंह का नाम आता है, जो 18-18 बार खाता नहीं खोल पाए। हरभजन सिंह 17 बार डक पर आउट हुए।

पिछले मैच में कोहली ने अर्धशतक जमाया था
पिछले मैच में कोहली ने अर्धशतक जमाया था

पिछले एकदिवसीय मैच में कोहली के बल्ले से रन देखने को मिले थे। उन्होंने शिखर धवन के साथ एक धाकड़ भागीदारी निभाई थी और खुद अर्धशतक बनाने में सफल रहे थे। पहले मैच में वह 51 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इस बार उनका बल्ला नहीं चल पाया। पिछले दो साल से ज्यादा समय कोहली के शतक को आए हो गया है।

हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। इसके बाद अब उनके ऊपर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं है। वह बतौर बल्लेबाज टीम में खेल रहे हैं। पिछले मैच में पराजय के बाद भारतीय टीम के ऊपर दूसरे मैच में खासा दबाव है। इस मैच में टीम इंडिया को जीत दर्ज करना जरूरी है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम बढ़त के साथ बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरी है। देखना होगा कि भारतीय टीम दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करने में सफल होती है या परिणाम इस बार भी उनके लिए खराब रहता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now