दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर अब कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। उनका लक्ष्य अब बतौर बल्लेबाज खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा। इस बीच पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया जिसके फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये हैं।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया एप 'कू' (KOO) पर अपने अभ्यास सेशन के कुछ फोटो डाले हैं। शुरुआती एकदिवसीय वनडे में उतरने से पहले वह अपनी प्रैक्टिस में किसी तरह की कमी नहीं होने देना चाहते हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी का ज्यादातर दारोमदार कोहली पर ही है और इसके लिए वह नेट्स पर खूब पसीना बहाते हुए दिखे हैं।
टेस्ट सीरीज में हार के बाद रेड बॉल क्रिकेट से कप्तानी छोड़ते का ऐलान कर कोहली ने हर किसी को हैरान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट शेयर करते हुए कप्तानी से हटने की घोषणा की थी। पिछले चार महीनों में कोहली के करियर में काफी कुछ घटा है। सबसे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप तक ही टी20 कप्तान रहने का ऐलान किया। इसके बाद टीम का प्रदर्शन उस मेगा इवेंट में खराब रहा। रोहित शर्मा को टी20 कप्तान बनाने के बाद चयन स्मिथ ने वनडे कप्तान भी बना दिया और कोहली को हटा दिया गया। इसके बाद गांगुली और कोहली के बयानों में विरोधाभास के मुद्दे ने तूल पकड़ा और बाद में उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी।
टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हराने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम के हौसले निश्चित रूप से बुलंद होंगे। ऐसे में भारतीय टीम के लिए उनकी चुनौती भी कड़ी होगी। हालांकि भारतीय टीम में भी सक्षम खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कुछ खिलाड़ी हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन कर टीम में आए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले एकदिवसीय मैच 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा।