SA vs IND : टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी कर रहे हैं जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास, ट्रेनिंग का वीडियो आया सामने 

Neeraj
मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज के लिए कुछ समय बाद दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे
मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज के लिए कुछ समय बाद दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में किये गए अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। शमी टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद से जहाँ भी जाते हैं, वहां फैंस उन्हें देखने के लिए आतुर नजर आते हैं। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज इस समय ब्रेक पर है और अब दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ 26 दिसंबर से खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक्शन में दिखाई देंगे। सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले शमी बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहता है। ऐसे में टेस्ट मुकाबलों पारी के आखिर में पुछल्ले बल्लेबाजों द्वारा बनाये गए रन भी काफी अहम साबित होते हैं। शमी बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं, लेकिन डिफेंस और पिच पर टिक कर खेलने में उन्हें दिक्कत होती है, विरोधी गेंदबाज इसी चीज का फ़ायदा उठाते हैं। इससे निपटने के लिए 33 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

मंगलवार, 12 दिसंबर को मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शमी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मंझे हुए बल्लेबाज की तरह कुछ बढ़िया डिफेंस करने के साथ-साथ कुछ आक्रामक शॉट्स भी खेले, जबकि कट शॉट की भी प्रैक्टिस करते हुए दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर में 64 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट झटके हैं। शमी ने छह बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का है। बल्लेबाजी में अनुभवी गेंदबाज ने 750 रन बनाये हैं जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now