SA vs IND : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 'हिटमैन' ने की जमकर तैयारी, प्रैक्टिस के दौरान खेले आकर्षक शॉट्स 

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI Twitter Snapshots
Photo Courtesy: BCCI Twitter Snapshots

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया (Team India) टी20 सीरीज को ड्रॉ और वनडे सीरीज को जीत भी चुकी है। अब भारतीय क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खास तैयारी करते नजर आए।

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीमित ओवरों के सीरीज में उन्हें टीम के कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के साथ आराम दिया गया था। अपने ब्रेक के दौरान हिटमैन परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे थे। फैंस अब टेस्ट सीरीज में उन्हें एक्शन में देखने को बेसब्र हैं।

रविवार को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अनुभवी बल्लेबाज रोहित नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो काफी अच्छी लय में दिखे और कुछ बेहद आकर्षक शॉट्स भी लगाए। उनके इस वीडियो के बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,

टेस्ट सीरीज का समय आ गया है और कप्तान रोहित शर्मा तैयार हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में रोहित शर्मा का फॉर्म गजब का रहा था। प्रिटोरिया में इंट्रा-स्क्वाड के विरुद्ध खेले प्रैक्टिस मैच में उन्होंने बढ़िया पारी खेली थी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि हिटमैन अपनी लय को बरकरार रखने में सफल होंगे।

दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर रोहित शर्मा की कप्तानी की भी कड़ी परीक्षा होगी। इससे पहले दिग्गज कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए थे। अगर रोहित भारतीय टीम को प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने में सफल रहते हैं, तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक साबित होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now