साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (SA vs IND) के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का कप्तान बनाया गया है और इस सीरीज से पहले राहुल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में खेला था, उसी तरह का एप्रोच इस सीरीज में भी रहेगा। हालांकि केएल राहुल ने ये भी कहा कि टीम नें कुछ नए खिलाड़ी हैं और उनसे ये उम्मीद करना कि वो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी बल्लेबाजी करेंगे, तो ये काफी जल्दबाजी होगी।
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसम्बर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार वनडे सीरीज अक्टूबर 2022 में भारत में खेली गई थी, जहां भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। हालांकि इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है क्योंकि वो अपने होम ग्राउंड में खेल रहे हैं और भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
नए खिलाड़ियों को हमें थोड़ा टाइम देना होगा - केएल राहुल
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान टीम के एप्रोच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि हमारे वनडे क्रिकेट खेलने के एप्रोच में कोई बदलाव आएगा। टीम में कुछ नए चेहरे भी हैं तो इसलिए उनसे ये उम्मीद करना कि वो रोहित शर्मा और विराट कोहली वाला रोल निभाएंगे, ये जल्दबाजी होगी। आपको उन्हें टाइम देना होगा और उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराना होगा, ताकि उनके ऊपर कोई अतिरिक्त प्रेशर ना रहे। हमने जिस तरह से वर्ल्ड कप खेला था, वो काफी एक्साइटिंग था। हमें ये देखना होगा कि इस तरह की परिस्थितियों में टीम के लिए क्या चीजें काम करेंगी।