दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले चार दिवसीय डे नाईट टेस्ट मैच में मेजबान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। उन्हें कमर और कंधे की चोट से पूरी तरह उबरने के लिए इस मैच में आराम दिया गया है। डू प्लेसी के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान रहे एबी डीविलियर्स टीम की कमान सम्भालेंगे। डीविलियर्स साल 2016 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। फाफ डू प्लेसी को आराम देकर दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट का विश्वास है कि भारत के खिलाफ 5 जनवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले डू प्लेसी पूरी तरह से फिट हो जायेंगे। टीम के मैनेजर और साथ ही डॉक्टर की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद मूसाजी ने डू प्लेसी को बाहर बैठाने को लेकर कहा कि फाफ धीरे-धीर अपनी कमर और कंधे की चोट से उबर रहे हैं और पिछले हफ्ते तक वह इस मैच में खेलने के लिए तैयार थे लेकिन मैच से पहले वायरल इन्फेक्शन होने के कारण उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया गया है। क्योंकि वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर नहीं उतर सकते थे इसलिए उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया गया है। उनका लगातार उपचार किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वह बिलकुल ठीक हो जायेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयोग किये जाने को लेकर दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच चार दिवसीय डे नाईट टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच परम्पराओं के अनुसार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में पोर्ट एलेजिबेथ मैदान पर खेला जायेगा। फाफ को इस मैच के लिए आराम दिया गया है लेकिन 5 जनवरी से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर खेलते हुए नजर आयेंगे। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जायेगा।