SA20 के दूसरे क्वालीफायर मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 69 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 17.4 ओवर में 142 रन बनाकर सिमट गई। हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही डरबन की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका सामना एडेन मार्करम की सनराइजर्स ईस्टर्न केप से होगा। वहीं दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की जोबर्ग सुपर किंग्स को निराशाजनक तरीके से बाहर होना पड़ा है।
जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डरबन की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 52 रन तक ही टीम के 3 विकेट गिर गए। क्विंटन डी कॉक ने 23 और भानुका राजपक्षा ने 35 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद निचले क्रम में हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 74 रन बनाए और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। वियान मुल्डर भी 23 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
जूनियर डाला और नवीन उल हक ने गेंदबाजी में किया कमाल
टार्गेट का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स ने 13 रन के स्कोर पर ही दोनों ओपनर्स को गंवा दिया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने 27 और मोईन अली ने 30 रन जरूर बनाए लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। डोनावन फरेरा ने भी 24 और डग ब्रैसवेल ने 12 गेंद पर 23 रन बनाए। हालांकि टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। डरबन की तरफ से जूनियर डाला ने 4 और नवीन उल हक ने 2 विकेट लिए।