फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स SA20 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। टीम ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान फाफ डू प्लेसी को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं जोबर्ग को मिली बेहतरीन जीत के साथ ही एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीमें प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं।
जोबर्ग के कप्तान डू प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 32 रन तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद निचले क्रम में जॉन जॉन स्मट्स और वियान मुल्डर ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। स्मट्स ने 34 गेंद पर 55 रन बनाए, जबकि मुल्डर ने 40 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंद पर धुआंधार 40 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 तक पहुंचा दिया।
फाफ डू प्लेसी ने टीम को दी जबरदस्त शुरुआत
टार्गेट का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। फाफ डू प्लेसी और ल्युइस डी प्लोय की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.6 ओवर में ही 102 रनों की धुआंधार साझेदारी की। इस दौरान डु प्लेसी ने 29 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए, जबकि डी प्लोय ने भी 47 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में वेन मैडसेन ने 29 गेंद पर 44 और मोईन अली ने 12 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।