SA20 के 10वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 17 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम 7 विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान वेन पर्नेल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। फिल साल्ट और विल जैक्स की सलामी जोड़ी ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में ही 75 रन जोड़ दिए।साल्ट ने 13 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। वहीं विल जैक्स ने सिर्फ 42 गेंद पर ही 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 101 रन बना दिए। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में कॉलिन इन्ग्राम ने भी 23 गेंद पर 43 रनों की धुआंधार पारी खेली। डरबन की तरफ से रीस टोप्ली ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए।
डरबन सुपर जायंट्स के बल्लेबाज नहीं खेल सके बड़ी पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। मैथ्यू ब्रीटज्के ने 24 गेंद पर 33 रन जरूर बनाए लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं ले जा सके। इसके अलावा काइले मेयर्स 11 और क्विंटन डी कॉक सिर्फ 25 रन ही बना सके। निचले क्रम में जॉन-जॉन स्मट्स ने 27 और मार्कस स्टोइनिस ने 5 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस ने 10 गेंद पर नाबाद 19 और कप्तान केशव महाराज ने 12 गेंद पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टीम की तरफ से एक भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।