SA20 के 18वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को तीन रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 125 रन बनाकर ढेर हो गई लेकिन जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई और उन्हें लो-स्कोरिंग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। एडेन मार्करम (Aiden Markram ) की टीम के लिए इस तरह से मैच हारना एक बड़ा झटका है।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 52 रन तक टीम के पांच विकेट गिर गए। टॉप ऑर्डर में फिल साल्ट ने 9 गेंद पर 20 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। निचले क्रम में शेन डैड्सवेल ने 24 और जिमी नीशम ने 27 रनों की पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सनराइजर्स की तरफ से मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन नहीं बना सकी सनराइजर्स ईस्टर्न केप
टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 20 रन तक टीम के तीन और 32 रन तक चार विकेट गिर गए। कप्तान एडेन मार्करम भी सिर्फ तीन ही रन बना सके। मिडिल ऑर्डर में त्रिस्तन स्टब्स ने 30 गेंद पर 35 रन बनाकर पारी को संभाला लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम को 10 रन चाहिए थे और लियाम डॉसन ने 16 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में आकर चूक गए। वो सिर्फ एक ही छक्का आखिरी ओवर में लगा पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से आदिल रशीद और वेन पर्नेल ने 3-3 विकेट लिए।