निकोलस पूरन ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए क्विंटन डी कॉक की टीम को दिलाई जीत, एडेन मार्करम की सनराइजर्स को मिली हार

निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली (Photo Credit - Durban
निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली (Photo Credit - Durban's Super Giants Twitter)

SA20 के पांचवें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप (DSG vs SEC) को 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई। जेजे स्मट्स को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी डरबन को मैथ्यू ब्रीटज्के और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन बनाए। इस दौरान ब्रीटज्के ने 29 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली, जबकि डी कॉक ने 16 गेंद पर 23 रन बनाए।

निकोलस पूरन ने नाबाद 60 रन बनाए

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन और जॉन जॉन स्मट्स ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। इस दौरान स्मट्स ने 38 गेंद पर 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 75 रनों की पारी खेली। जबकि निकोलस पूरन ने 31 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए।

इस टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 13 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम और टॉम एबेल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। मार्करम ने 21 गेंद पर 29 रन बनाए। वहीं टॉम एबेल ने 36 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद त्रिस्टन स्टब्स ने 26 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। स्मट्स ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2 विकेट लिए।

Quick Links