फाफ डू प्लेसी ने चीते जैसी छलांग लगाकर पकड़ा जबरदस्त कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का; देखें वीडियो

फाफ डू प्लेसी ने पकड़ा जबरदस्त कैच (Photo Credit - Screenshot/@JSKSA20)
फाफ डू प्लेसी ने पकड़ा जबरदस्त कैच (Photo Credit - Screenshot/@JSKSA20)

Faf du Plessis Stunning Catch In SA20 : दक्षिण अफ्रीका में इन दिनों SA20 लीग के प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं। एडेन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप और फाफ डू प्लेसी की जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस दौरान जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने एक ऐसा जबरदस्त कैच पकड़ा जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

Ad

जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स को टोनी डी जोर्जी और डेविड बेडिंघम की सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। इस दौरान डी जोर्जी ने 9 गेंद पर 14 रन बनाए। सनराइजर्स को पहला झटका 46 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद 48 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिर गया।

फाफ डू प्लेसी के कैच ने हर किसी को किया हैरान

जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने डेविड बेडिंघम का एक ऐसा जबरदस्त कैच पकड़ा जिससे हर कोई हैरान रह गया। पांचवें ओवर में इमरान ताहिर जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए आए। उनकी पहली ही गेंद पर डेविड बेडिंघम ने बड़ा शॉट खेलना चाहा। उन्होंने मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान फाफ डू प्लेसी ने इतनी जबरदस्त छलांग लगाई कि गेंद को लपक लिया। उनके इस कैच को देखकर हर कोई भौंचक्का रह गया। आप भी देखिए फाफ डू प्लेसी के इस जबरदस्त कैच का वीडियो।

आपको बता दें कि फाफ डू प्लेसी की उम्र 40 साल की हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो आज भी अपनी फील्डिंग से हर किसी को हैरान कर देते हैं। इस उम्र में भी वो जिस तरह की डाइव और छलांग लगाते हैं, वैसा करना किसी युवा क्रिकेटर के भी बस की बात नहीं है। फाड डू प्लेसी बैटिंग के अलावा अपनी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल में भी कई जबरदस्त कैच वो पकड़ चुके हैं। डू प्लेसी आईपीएल 2025 में इस बार दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। वो टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications