SA20 2025 Points table update: दक्षिण अफ्रीका में टी20 क्रिकेट का रोमांच जारी है और SA20 2025 दूसरे सप्ताह में एंट्री ले चुका है। बीते दिन तीसरे सीजन का 11वां मैच डरबन सुपर जायंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और डरबन सुपर जायंट्स को 58 रनों से हराया। मैच के हाल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 20 ओवर में 165/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए डरबन की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 107 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपनी पहली जीत दर्ज की और 4 अंक बटोरे, वहीं डरबन सुपर जायंट्स को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए सबसे ज्यादा रन टॉम एबेल के बल्ले से आए, जिन्होंने 57 रनों की पारी खेली और 39 गेंदों का सामना किया। वहीं डरबन सुपर जायंट्स के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। हालांकि, डरबन के बल्लेबाजों ने लुटिया डुबाने का काम किया और 23 रन के साथ ब्राइस पार्सन्स पारी में टॉप स्कोरर रहे। खराब बल्लेबाजी का खामियाजा डरबन की टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा।
SA20 2025 के 11वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
1) जोबर्ग सुपर किंग्स- 3 मैच, 2 जीत, 1 बेनतीजा, 10 अंक
2) एमआई केप टाउन- 4 मैच, 2 जीत, 2 हार, 9 अंक
3) प्रिटोरिया कैपिटल्स- 4 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 बेनतीजा, 9 अंक
4) पार्ल रॉयल्स- 3 मैच, 2 जीत, 1 हार, 8 अंक
5) डरबन सुपर जॉयंट्स- 4 मैच, 1 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 6 अंक
6) सनराइजर्स ईस्टर्न केप- 4 मैच, 1 जीत, 3 हार, 5 अंक
SA20 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1) लुआन ड्रे प्रिटोरियस (पार्ल रॉयल्स)- 3 मैच, 206 रन (दो अर्धशतक)
2) रासी वैन डर डुसेन (MI केप टाउन)- 4 मैच, 154 रन (एक अर्धशतक)
3) विल जैक्स (प्रिटोरिया कैपिटल्स)- 4 मैच, 106 रन (एक अर्धशतक)
4) मार्को यानसेन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 4 मैच, 105 रन (एक अर्धशतक)
5) जो रुट (पार्ल रॉयल्स) - 3 मैच, 103 रन (एक अर्धशतक)
SA20 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1) नूर अहमद (डरबन सुपर जायंट्स)- 4 मैच, 6 विकेट (7.33 इकॉनमी)
2) रिचर्ड ग्लीसन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 4 मैच, 6 विकेट (7.30 इकॉनमी)
3) डेलानो पोटगीटर (एमआई केप टाउन) - 4 मैच, 5 विकेट (7.60 इकॉनमी)
4) सेनुरन मुथुसामी (प्रिटोरिया कैपिटल्स)- 4 मैच, 5 विकेट (6.25 इकॉनमी)
5) मुजीब उर रहमान (पार्ल रॉयल्स)- 3 मैच, 5 विकेट (7.83 इकॉनमी)