3 New Young Afghanistan Player Could be X Factor In Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई सारे पुराने दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है तो कुछ नए खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान के स्क्वाड में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। ऐसे में इस टीम को देखते हुए कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान दूसरी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।अफगानिस्तान के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार उन्हें काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में ये अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।3.नूर अहमदनूर अहमद अफगानिस्तान के बेहतरीन युवा स्पिनर हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 10 वनडे खेले हैं। उन्हें बहुत ज्यादा सफलता तो हाथ नहीं लगी है लेकिन जिस तरह की कंडीशंस पाकिस्तान में रहेगी, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका रोल काफी अहम रहने वाला है। बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज होने की वजह से वो राशिद खान जितने ही कारगर साबित हो सकते हैं। उन्हें दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में भी खेलने का काफी अनुभव है।2.सेदिकुल्लाह अटलसेदिकुल्लाह अटल भी अफगानिस्तान के एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई मैचों में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है। इस बार अगर अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में आगे तक जाना है तो उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास टी20 क्रिकेट का ज्यादा अनुभव है लेकिन वनडे में भी वो काफी कारगर साबित हो सकते हैं। कई बड़ी पारियां चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से देखने को मिल सकती है।1.अल्लाह गजनफर18 साल के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर की काफी चर्चा हो रही है। उनके पास अभी बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन जिस तरह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन किया था, उसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा रेट किया जाने लगा है। इसी वजह से आईपीएल ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें खरीदा था और अब वो आईपीएल में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।