SA20 2025 Updated Points Table: दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही फ्रेंचाइजी लीग SA20 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि, मंगलवार (21 जनवरी) को फैंस को निराशा झेलनी पड़ी, क्योंकि बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा और इससे मजा किरकिरा हो गया। बीते दिन मौजूदा सीजन का 16वां मैच डरबन सुपर जायंट्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया, लेकिन यह मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और फिर रद्द कर दिया गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल आगे संभव नहीं हो पाया।
मैच के हाल की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन को चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर पहला झटका लग गया और रयान रिकेल्टन 9 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, रीजा हेंड्रिक्स भी 8 रन बनाकर चलते बने। जबकि कोलिन इंग्राम के बल्ले से सिर्फ 1 रन आया। खेल जब रुका तब रासी वैन डर डुसेन 32 गेंदों में 35 और कप्तान राशिद खान 8 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद थे।
मैच भले ही रद्द हो गया हो लेकिन इससे पॉइंट्स टेबल में अंकों में जरूर फर्क पड़ा, क्योंकि दोनों ही टीमों को 2-2 अंक प्राप्त हुए। तो चलिए जानते हैं कि मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है, साथ ही सीजन में अभी तक टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।
SA20 2025 के 16वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
1) पार्ल रॉयल्स- 5 मैच, 4 जीत, 1 हार, 16 अंक
2) एमआई केप टाउन- 6 मैच, 3 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 16 अंक
3) जोबर्ग सुपर किंग्स- 5 मैच, 2 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 10 अंक
4) सनराइजर्स ईस्टर्न केप- 5 मैच, 2 जीत, 3 हार, 10 अंक
5) प्रिटोरिया कैपिटल्स- 5 मैच, 1 जीत, 2 हार, 2 बेनतीजा, 9 अंक
6) डरबन सुपर जॉयंट्स- 6 मैच, 1 जीत, 3 हार, 2 बेनतीजा, 8 अंक
SA20 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1) लुआन ड्रे प्रिटोरियस (पार्ल रॉयल्स)- 5 मैच, 233 रन (दो अर्धशतक)
2) रासी वैन डर डुसेन (एमआई केपटाउन)- 6 मैच, 228 रन (एक अर्धशतक)
3) जो रुट (पार्ल रॉयल्स) - 5 मैच, 201 रन (दो अर्धशतक)
4) जॉनी बेयरस्टो (जोबर्ग सुपर किंग्स)- 5 मैच, 143 रन (एक अर्धशतक)
5) रहमानुल्लाह गुरबाज (प्रिटोरिया कैपिटल्स)- 5 मैच, 138 रन (एक अर्धशतक)
SA20 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1) रिचर्ड ग्लीसन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 5 मैच, 8 विकेट (6.71 इकॉनमी)
2) नूर अहमद (डरबन सुपर जायंट्स)- 6 मैच, 8 विकेट (6.66 इकॉनमी)
2) मुजीब उर रहमान (पार्ल रॉयल्स)- 5 मैच, 8 विकेट (7.5 इकॉनमी)
4) दयान गलीम (पार्ल रॉयल्स) - 5 मैच, 7 विकेट (9.38 इकॉनमी)
5) केशव महाराज (डरबन सुपर जायंट्स)- 6 मैच, 6 विकेट (6.45 इकॉनमी)