SA20 2025 Updated Points Table: एसए20 2025 में गुरुवार (23 जनवरी) को मौजूदा सीजन का 18वां मैच डरबन में खेला गया। इस मैच में घरेलू टीम डरबन सुपर जायंट्स की टक्कर पार्ल रॉयल्स से हुई, जिसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पार्ल रॉयल्स की यह पिछले चार मैचों में लगातार जीत चौथी जीत है और उसने पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना ली है। वहीं डरबन सुपर जायंट्स चौथी हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे काबिज है।
पार्ल रॉयल्स के पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने का नुकसान एमआई अमीरात को हुआ है, जो अब पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है। हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी ज्यादा बदलाव हो रहा है, साथ ही टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाजों की लिस्ट में भी काफी ज्यादा फेरबदल हो रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको डरबन सुपर जायंट्स बनाम पार्ल रॉयल्स मैच के बाद अपडेटेड पॉइंट्स टेबल के साथ-साथ टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
SA20 2025 के 18वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
1) पार्ल रॉयल्स- 6 मैच, 5 जीत, 1 हार, 20 अंक
2) एमआई केप टाउन- 6 मैच, 3 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 16 अंक
3) सनराइजर्स ईस्टर्न केप- 6 मैच, 3 जीत, 3 हार, 15 अंक
4) जोबर्ग सुपर किंग्स- 5 मैच, 2 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 10 अंक
5) प्रिटोरिया कैपिटल्स- 6 मैच, 1 जीत, 3 हार, 2 बेनतीजा, 9 अंक
6) डरबन सुपर जॉयंट्स- 7 मैच, 1 जीत, 4 हार, 2 बेनतीजा, 8 अंक
SA20 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1) लुआन ड्रे प्रिटोरियस (पार्ल रॉयल्स)- 6 मैच, 258 रन (दो अर्धशतक)
2) रासी वैन डर डुसेन (एमआई केपटाउन)- 6 मैच, 228 रन (एक अर्धशतक)
3) जो रुट (पार्ल रॉयल्स) - 6 मैच, 201 रन (दो अर्धशतक)
4) एडेन मारक्रम (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 6 मैच, 200 रन (दो अर्धशतक)
5) डेविड मिलर (पार्ल रॉयल्स) - 6 मैच, 154 रन
SA20 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1) मार्को यानसेन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 6 मैच, 10 विकेट (6.34 इकॉनमी)
2) मुजीब उर रहमान (पार्ल रॉयल्स)- 6 मैच, 10 विकेट (7.20 इकॉनमी)
3) रिचर्ड ग्लीसन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 6 मैच, 9 विकेट (7.15 इकॉनमी)
4) नूर अहमद (डरबन सुपर जायंट्स)- 7 मैच, 9 विकेट (6.81 इकॉनमी)
5) लियाम डॉसन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 5 मैच, 8 विकेट (5.61 इकॉनमी)