SA20: प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

Neeraj
सीजन के 10वें मैच के बाद SA20 का पॉइंट टेबल
सीजन के 10वें मैच के बाद SA20 का पॉइंट टेबल

SA20 2025 Points Table: SA20 में गुरुवार की रात प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और सुपर किंग्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने आठ विकेट खोकर मात्र 138 रन ही बना सके थे। हालांकि, इसके बाद आई बारिश ने दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं डाली जाने दी और मुकाबले को बिना किसी परिणाम के ही समाप्त करना पड़ा। इस मुकाबले से दोनों ही टीमों को दो-दो पॉइंट मिले हैं।

Ad
Ad

सुपर किंग्स के स्पिनर्स मोईन अली और इमरान ताहिर ने कैपिटल्स के बल्लेबाजों को एकदम से बांधकर रख दिया था। अली ने चार ओवर में 21 रन देकर के दो विकेट तो वहीं ताहिर ने चार ओवर में केवल 17 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। काइल वीरेन ने सबसे अधिक 39 रनों का योगदान दिया था।

SA20 2025 का पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:

1) जोबर्ग सुपर किंग्स- तीन मैचों के बाद 10 पॉइंट

2) MI केप टाउन- चार मैचों के बाद नौ पॉइंट

3) प्रिटोरिया कैपिटल्स- चार मैचों के बाद नौ पॉइंट

4) पार्ल रॉयल्स- तीन मैचों के बाद आठ पॉइंट

5) डरबन सुपर जॉयंट्स- तीन मैचों के बाद छह पॉइंट

6) सनराइजर्स ईस्टर्न केप- तीन मैचों के बाद शून्य पॉइंट

SA20 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

1) लुआन ड्रे प्रिटोरियस (पार्ल रॉयल्स)- तीन मैचों में 206 रन (दो अर्धशतक)

2) रासी वैन डर डुसेन (MI केप टाउन)- चार मैचों में 154 रन (एक अर्धशतक)

3) विल जैक्स (प्रिटोरिया कैपिटल्स)- चार मैचों में 106 रन (एक अर्धशतक)

4) जो रूट (पार्ल रॉयल्स)- तीन मैचों में 103 रन (एक अर्धशतक)

5) ऐडन मारक्रम (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- तीन मैचों में 101 रन (एक अर्धशतक)

SA20 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

1) सेनुरन मुथुसामी (प्रिटोरिया कैपिटल्स)- चार मैचों में पांच विकेट (6.25 इकॉनमी)

2) डेलानो पोटगीटर (MI केप टाउन)- चार मैचों में पांच विकेट (7.6 इकॉनमी)

3) मुजीब उर रहमान (पार्ल रॉयल्स)- तीन मैचों में पांच विकेट (7.83 इकॉनमी)

4) डोनोवान फरेरा (जोबर्ग सुपर किंग्स)- तीन मैचों में चार विकेट (4.50 इकॉनमी)

5) जॉर्ज लिंडे (MI केप टाउन)- चार मैचों में चार विकेट (6.10 इकॉनमी)

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications