Joburg Super Kings vs Durban Super Giants: दक्षिण अफ्रीका में SA20 2025 का रोमांच जारी है और बीते दिन मौजूदा सीजन का आठवां मैच जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में सुपर किंग्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर सुपर जायंट्स की टीम को 28 रन से धूल चटाई। पहले खेलते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 169/7 का स्कोर बनाया, जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम 18 ओवर में ही 141 रन बनाकर ढेर हो गई। सुपर जायंट्स की हार के बावजूद क्विंटन डी कॉक को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जोबर्ग सुपर किंग्स ने बिना किसी बड़ी पारी के बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और कप्तान फाफ डू प्लेसी 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। यहां से डेवोन कॉनवे और ल्यूस डू प्लॉय ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। कॉनवे ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 गेंदों में 22 रन बनाकर चलते बने। वहीं डू प्लॉय ने 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 22 गेंदों में 26 रन आए। विहान लुबे ने 17 और डोनोवन फेरेरिया ने 26 रन का योगदान दिया। निचले क्रम से डेविड वीजे ने 11 रन बनाए। वहीं गेराल्ड कोएत्जी 3 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे। डरबन सुपर जायंट्स की तरफ से कप्तान केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रयेन और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट झटके।
क्विंटन डी कॉक को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का भरपूर समर्थन
लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और स्कोर 51/4 हो गया। यहां से क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन ने स्कोर को 99 तक पहुंचाया। इस जोड़ी को मथीशा पथिराना ने तोड़ा और क्लासेन को अपना शिकार बनाया। उनके बल्ले से 17 गेंदों में 29 रन आए। इसके बाद डी कॉक को ज्यादा किसी का साथ नहीं मिला और वह भी 55 रन बनाकर 18वें ओवर में 135 के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हो गए। नवीन-उल-हक के बल्ले से 1 रन आया और वह अंतिम विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फेरेरिया और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट झटके।