सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में अपनी टीम को मिली एक और शानदार जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये एक आसान जीत भले ही नहीं थी लेकिन आखिर में उस लाइन को क्रॉस करके अच्छा लगा। हम इन गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। गेंदबाज काफी कैरेक्टर दिखा रहे हैं।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई। जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने एक और बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एडेन मार्करम ने गेंदबाजों के परफॉर्मेंस पर जताई खुशी
एडेन मार्करम अपनी टीम के परफॉर्मेंस से पूरी तरह खुश नहीं हैं लेकिन गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने जरूर खुशी जताई है। मैच के बाद उन्होंने कहा,
ये एक आसान जीत नहीं थी लेकिन आखिर में टार्गेट हासिल करके अच्छा लगा। जीत हासिल करके हम खुश हैं। इस तरह की विकेटों पर आपको थोड़ा टाइम लेकर खेलना होता है। हम इससे सीख लेंगे और कोशिश करेंगे कि आगे ऐसी गलतियां ना हों। गेंदबाज काफी कैरेक्टर दिखा रहे हैं और ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है। मार्को यानसेन और त्रिस्तन स्टब्स ने हमको आखिर में आकर जीत दिलाई और मुशकिल परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है। उन्होंने अभी तक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।