SA20 ने उद्घाटन सीजन के लिए प्राइज मनी की घोषणा की

South Africa Test Team Training Session
एसए20 लीग के उद्घाटन सीजन की शुरुआत 10 जनवरी से होगी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) की एसए20 लीग (SA20) के उद्घाटन सीजन की प्राइज मनी 70 मिलियन रैंड (करीब 33.5 करोड़ रुपये) रखी जाएगी। सीएसए के मीडिया बयान के मुताबिक यह दक्षिण अफ्रीकी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी है।

Ad

एसए20 आयुक्‍त ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'हमने बेटवे एसए20 के पहले सीजन के लिए अच्‍छी धनराशि जुटाने के लिए कड़ी मेहनत की है। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह पहली क्रिकेट लीग है और हमारे घरेलू क्रिकेट में भी कभी पहले इस तरह की प्रतियोगिता नहीं हुई। यह एसए20 के आगे के संकेत हैं कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट पर सकारात्‍मक असर पड़ा है।'

यह टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू होगा, जहां एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्‍स के बीच पहला मुकाबला केपआउन के न्‍यूलैंड्स में खेला जाएगा। 11 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। लीग में कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जहां दो राउंड रॉबिन, दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा।

इस लीग में छह टीमें हिस्‍सा लेंगी, जिसका माल‍िकाना हक आईपीएल की टीमों के पास है। एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्‍स के मालिक मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के हैं। ऐसे ही जोहानसबर्ग सुपरकिंग्‍स (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स), प्रीटोरिया कैपिटल्‍स (दिल्‍ली कैपिटल्‍स), डरबन सुपर जायंट्स (लखनऊ सुपरजायंट्स) और सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप (सनराइजर्स हैदराबाद) से जुड़ी हुई हैं।

ग्रीम स्मिथ ने पहले संकेत दिए थे कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि एसए20 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बेहतर होगा, जैसे आईपीएल भारतीय क्रिकेटरों के लिए शानदार रहा है।

स्मिथ ने कहा था, 'मेरे ख्‍याल से हमने यह लीग बनाने की सोची क्‍योंकि दक्षिण अफ्रीका में काफी प्रतिभा है। उम्‍मीद है कि वैश्विक मंच के दबाव में हम प्रतिभा विकसित करने में सफल रहेंगे। मुझे पता है कि हम लगातार आईपीएल की बात करते हैं, लेकिन आप देखें कि आईपीएल के जरिये कितने मजबूत क्रिकेटर निकलकर आए।'

स्मिथ ने आगे कहा, '15 खिलाड़ी खोजने की कोशिश में उम्‍मीद है कि अगले कुछ सालों में इस स्‍तर के 25-30 खिलाड़ी मिलेंगे, जो चयनकर्ताओं का काम आसान और मुश्किल दोनों करेंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications