साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में शुक्रवार को दोनों ही मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए। लगातार बारिश की वजह से दोनों ही मैचों को रद्द करना पड़ा। इसी वजह से सभी टीमों में बराबर-बराबर अंक बटे लेकिन डरबन सुपर जायंट्स को इससे नुकसान हुआ है। उन्हें सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दो अंकों की जरूरत थी लेकिन उन्हें एक ही प्वॉइंट से संतोष करना पड़ा और अब उनकी राह और भी मुश्किल हो गई है। वो प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर हैं।
मुकाबले की अगर बात करें तो डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 53 रन तक ही 3 विकेट गिर गए। टेम्बा बवुमा और जॉर्डन हरमान बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि एडम रॉसिंग्टन ने 18 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी जरूर खेली। सनराइजर्स का स्कोर 5.2 ओवर में 53/3 था लेकिन तभी बारिश आ गई और उसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
जेसन रॉय ने 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
दिन के पहले मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 42 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं जोस बटलर ने 11 गेंद पर 23 रन बनाए। डेन विलास ने 12 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली। पार्ल रॉयल्स का स्कोर जब 15 ओवर में 131/4 था तभी बारिश आ गई और फिर आगे का खेल बिल्कुल भी नहीं हो सका और इस मैच को भी रद्द करना पड़ा। सभी टीमों में बराबर-बराबर अंक बांट दिए गए।