साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 23वें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने एमआई केपटाउन को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में डरबन की टीम ने 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी एमआई केपटाउन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 32 रन तक 2 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद रासी वैन डर डुसेन ने 32 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। निचले क्रम में टिम डेविड ने 26 गेंद पर 33 और डेनालो पोटगिटर ने 17 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 41 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में मैथ्यू ब्रीटज़के ने भी 39 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। वहीं कीमो पॉल ने 18 गेंद पर 31 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को रोमांचक तरीके से जीत दिला दी। कगिसो रबाडा ने एमआई केपटाउन की तरफ से तीन विकेट चटकाए लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा सके। एमआई ने कुल मिलाकर सात गेंदबाजों का प्रयोग किया।