जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में जबरदस्त धुआंधार शतक लगाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें स्टार्ट तो मिल रहा था लेकिन इसे वो बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे और अब अच्छा लग रहा है कि उन्होंने एक बड़ी पारी खेली। फाफ डू प्लेसी ने पार्टनरशिप का काफी महत्व बताया।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 22वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स ने इस टार्गेट को कप्तान फाफ डू प्लेसी के धुआंधार शतक की बदौलत 19.1 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। फाफ डू प्लेसी और रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 157 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। रीजा हेंड्रिक्स ने इस दौरान 46 गेंद पर सिर्फ 45 रन ही बनाए। जबकि कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 58 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी।
फाफ डू प्लेसी ने बेहतरीन शतक को लेकर दी प्रतिक्रिया
फाफ डू प्लेसी ने अपने बेहतरीन शतक और टीम को मिली इस जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे लिए ये जरूरी था कि मैं इन स्कोर को बड़ी पारियों में तब्दील करूं। ये पारी खेलकर अच्छा लगा और हमने एक शानदार जीत हासिल की। हमें ऐसा लग रहा था कि हम थोड़ा पीछे हैं लेकिन मैं रीजा हेंड्रिक्स से लगातार कह रहा था कि वो मुझे स्ट्राइक देते रहें। बल्लेबाजी में पार्टरनशिप काफी जरूरी होती है। मैंने उनको जितना हो सके लेट खेलने के लिए कहा।