आखिरी 4 ओवरों में आकर मैच का पासा पलट गया, सेमीफाइनल में हारने के बाद फाफ डू प्लेसी का बड़ा बयान

जोबर्ग सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा (Photo Credit - JSK)
जोबर्ग सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा (Photo Credit - JSK)

जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के सेमीफाइनल मैच में अपनी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के दौरान 16वें ओवर तक सबकुछ ठीक था लेकिन उसके बाद आखिरी के चार ओवरों में आकर मैच का पासा पलट गया। फाफ डू प्लेसी ने कहा कि ये चार ओवर काफी महंगे साबित हुए।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 14 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही फाइनल में भी जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी और उनका फाइनल में जाने का सपना टूट गया। अब फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा।

आखिरी के चार ओवर हमारे लिए खराब रहे - फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी के मुताबिक ये हार निराशाजनक है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली। डू प्लेसी ने कहा,

आखिर के उन चार ओवरों के अलावा सबकुछ काफी अच्छा जा रहा था। हमने लगभग 6 बीमर गेंदें डालीं। रीजा हेंड्रिक्स ने दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं। इस हार से हम निराश हैं लेकिन हमने शानदार क्रिकेट खली है। हम थोड़ा आज पीछे रह गए हैं और इससे पता चलता है कि छोटी-छोटी चीजें कितना मैटर करती हैं। हमें फैंस से भी काफी सपोर्ट मिला। हम प्रिटोरिया में खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद काफी संख्या में येलो जर्सी देखने को मिली। इसके लिए शुक्रिया।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में जोबर्ग के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 54 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 96 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now