फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स को साउथ अफ्रीका टी20 लीग के अपने दूसरे मुकाबले में पार्ल रॉयल्स से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस करारी हार से कप्तान फाफ डू प्लेसी काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और इसी वजह से पूरा मोमेंटम ही बिगड़ गया।
साउथ अफ्रीका टी20 के चौथे मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पार्ल रॉयल्स ने इस टार्गेट को 10.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बीजोर्न फॉर्च्युइन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पार्ल रॉयल्स की ये पहली जीत है और जोबर्ग सुपर किंग्स की पहली हार है।
फाफ डू प्लेसी ने बल्लेबाजों पर साधा निशाना
फाफ डू प्लेसी ने टीम की हार के लिए बल्लेबाजों पर निशाना साधा और कहा कि कई खिलाड़ियों ने लापरवाही भरे शॉट्स खेले। उन्होंने मैच के बाद कहा,
जिस तरह से शुरूआत हुई वो काफी निराशाजनक रही। मैं इससे काफी निराश हूं। लुंगी एन्गिडी ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और पेस काफी शानदार था। ये स्कोर काफी कम था। विकेट को परखना काफी जरूरी होता है। कई सारे बल्लेबाजों ने आसानी से विकेट गंवा दिया। हालांकि मुझे लगता है कि मुझसे ज्यादा डेविड मलान को ओपनिंग स्लॉट की जरूरत है।
प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो पार्ल रॉयल्स की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स चौथे नंबर पर है। सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की थी लेकिन दूसरा मुकाबला वो हार गए हैं। अब आने वाले मैचों में टीम वापसी करना चाहेगी।