साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 22वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स ने इस टार्गेट को कप्तान फाफ डू प्लेसी के धुआंधार शतक की बदौलत 19.1 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डरबन सुपर जायंट्स के लिए काइले मेयर्स ने सिर्फ 15 गेंद पर 28 रन बनाकर अपनी टीम को तेज शुरूआत दी। हालांकि कप्तान क्विंटन डी कॉक सिर्फ 6 रन ही बना पाए। वहीं मैथ्यू ब्रीटज़के ने 24 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। जबकि मिडिल ऑर्डर में शानदार फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन ने एक और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 48 गेंद पर 7 चौके की मदद से 65 रन बनाए। वहीं जेसन होल्डर ने 12 गेंद पर 28 रनों की नाबाद पारी खेली। जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से महीश तीक्ष्णा और गेराल्ड कोएट्जे ने 3-3 विकेट लिए।
फाफ डू प्लेसी ने 58 गेंद पर 113 रन बनाकर टीम को दिलाई जबरदस्त जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। फाफ डू प्लेसी और रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 157 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। रीजा हेंड्रिक्स ने इस दौरान 46 गेंद पर सिर्फ 45 रन ही बनाए। जबकि कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 58 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। वहीं इस हार के बाद डरबन सुपर जायंट्स के अंतिम-4 में जाने की राह मुश्किल हो गई है।