साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 29वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने एमआई केपटाउन को 76 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए, जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 17.5 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई। एमआई केपटाउन की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और इस मुकाबले से ज्यादा असर नहीं पड़ना था। जोबर्ग की टीम अंतिम-4 में अपनी जगह बना चुकी है।
एमआई केपटाउन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दोनों ही सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान फाफ डू प्लेसी और रीजा हेंड्रिक्स दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 12 रन तक पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में ल्युइस डी प्लोय ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 48 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मैथ्यू वेड ने भी 18 गेंद पर 40 रन बनाए और इसी वजह से सुपर किंग्स की टीम 189 का एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
जोबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से 55 रन तक 4 खिलाड़ी आउट हो गए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 27 रनों की पारी खेली और वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ग्रांट रोएल्फसन ने भी 21 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से एमआई की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 113 रन बनाकर सिमट गई। जोबर्ग की तरफ से काइले साइमंड्स और गेराल्ड कोएट्जे ने 3-3 विकेट लिए और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई।