साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 27वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 24 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए, जवाब में सनराइजर्स की टीम 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। डू प्लेसी और रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 119 रनों की साझेदारी की। इस दौरान फाफ डू प्लेसी सबसे ज्यादा खतरनाक दिखे और उन्होंने सिर्फ 61 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं रीजा हेंड्रिक्स ने 36 गेंद पर 40 रन बनाए। हालांकि इसके बाद के बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए लेकिन टीम 160 रन तक पहुंचने में कामयाब रही।
टेम्बा बवुमा और एडेन मार्करम के अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे
टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। उन्होंने 23 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। टेम्बा बवुमा ने सिर्फ 34 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बनाए और कप्तान एडेन मार्करम ने 30 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि पूरी टीम 9 विकेट खोकर 136 रन तक ही पहुंच पाई। जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से लगभग सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। काइले सिमंड्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।