कगिसो रबाडा ने अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, टीम की जीत को लेकर बयान

कगिसो रबाडा ने जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी की
कगिसो रबाडा ने जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी की

दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के सातवें मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और एमआई केपटाउन को एक आसान जीत दिला दी। अपने इस बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती विकेट मिलने की वजह से दबाव बनाने में मदद मिली और इसके बाद स्पिनर्स ने उस प्रेशर को लगातार बनाए रखा।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के सातवें मुकाबले में एमआई केपटाउन ने जोबर्ग सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 105 ही रन बना पाई। जवाब में एमआई केपटाउन ने इस टार्गेट को 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एमआई की तरफ से कगिसो रबाडा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए। राशिद खान और ओडियन स्मिथ ने भी 2-2 विकेट चटकाए। कगिसो रबाडा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैंने चीजों को काफी सिंपल रखा - कगिसो रबाडा

मैच के बाद दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने परफॉर्मेंस और टीम को मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

शुरूआती विकेट मिलने की वजह से स्टार्ट काफी अच्छा हो गया। मैंने इसे जितना सिंपल हो सके उतना सिंपल रखा और उनको दबाव में बनाए रखा। स्पिनर्स ने लगातार विकेट लिए और हमारे लिए चीजें आसान कर दीं। न्यूलैंड्स में खेलना काफी शानदार होता है, क्योंकि यहां का क्राउड जबरदस्त होता है। लगभग हर एक मुकाबले में स्टेडियम पूरा भरा रहता है।

आपको बता दें कि एमआई केपटाउन इस जीत के साथ अब अंक तालिका में पहले पायदान पर आ गई है। उन्होंने लगातार मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स पांचवें पायदान पर खिसक गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता