दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग का पहला सीजन कल से शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस लीग को लेकर काफी उत्साहित हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच MI केपटाउन और पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान दोनों कप्तान के बीच एक ऐसा मजेदार वाक्या देखने को मिला जिसने सबको सरफराज अहमद की याद दिल दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बता दें कि इस लीग में हिस्सा ले रही सभी टीमों के मालिकाना हक़ इंडियन प्रीमियर लीग की छह फ्रेंचाइजियों के पास हैं। MI Cape Town ने अपनी टीम की कमान अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को सौंपी है, जबकि पार्ल रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इन्हीं दोनों टीमों के सीजन का पहला मैच होना है।मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पत्रकार दोनों कप्तानों से टूर्नामेंट से जुड़े सवाल और जवाब कर रहे थे। इस बीच मिलर से राशिद से उनकी दोस्ती और मैच को लेकर सवाल पूछा था है जिसके जवाब में बाएं हाथ का बल्लेबाज जवाब देते हुए कहता है कि,हमारी मैदान के बाहर दोस्ती थी लेकिन आप जानते हैं कि यहां हर कोई एक पेशेवर खिलाड़ी है और प्रतिस्पर्धी है। यहां सब जीतने के लिए है, बस गेम थोड़ा सा अलग हो गया है।जब राशिद से इसी सवाल पर जवाब देने को कहा जाता है तब वो हँसते हुए कहते हैं कि,सेम-सेम, कॉपी पेस्ट (यानी मेरा जवाब भी यही है।)Paarl Royals@paarlroyalsNow, where have we seen this before? 29726Now, where have we seen this before? 😂 https://t.co/zdgKdmAqAOपार्ल रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने इस घटना के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,हमने इसे पहले कहाँ देखा है?गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना 2019 वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिली थी। उस समय पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने विराट कोहली के जवाब को कॉपी करते हुए कहा था कि, मेरा जवाब भी वही है कुछ नहीं कोई फर्क नहीं। वर्ल्ड कप के दौरान यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।