साउथ अफ्रीका की टी20 लीग सीएसए टी20 चैलेंज (CSA T20 Challenge) का आगाज आज से हो रहा है। इस दौरान कई देशों के खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका टी20 लीग की खास बात ये है कि आईपीएल फ्रेंचाइज के जितने मालिक हैं वहीं इस लीग में भी टीमों के मालिक हैं और इसी वजह से भारतीय फैंस को मुकाबले देखने में आईपीएल जैसा एहसास हो सकता है। हम आपको बताते हैं कि इस लीग के अनोखे नियम-नियम कौन से हैं जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नियम
1.टॉस के बाद कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन कर सकता है। टॉस से पहले कप्तानों को 13 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी और इसके बाद वो इनमें से 11 खिलाड़ियों का चयन कर सकता है। बाकी दो खिलाड़ी सब्सीट्यूट के तौर पर माने जाएंगे।
2.वहीं अगर कोई फील्डर डायरेक्ट हिट के जरिए बल्लेबाज को रन आउट करने की कोशिश करता है और अगर उस चक्कर में गेंद स्टंप से लगकर दूर चली जाती है तो बल्लेबाज ओवर थ्रो का रन नहीं ले सकता है।
3.वहीं अगर बल्लेबाज फ्री हिट की गेंद पर बोल्ड होता है तब भी वो भागकर बाई के रन नहीं ले सकता है। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने इसी तरह से रन लिया था।
4.इस लीग में बोनस प्वॉइंट्स के नियम भी हैं। यहां जीतने वाली टीम को 4 अंक तो मिलेंगे ही, लेकिन अगर वो टीम अपने विरोधी के मुकाबले 1.25 गुणा बेहतर रन रेट रखती है तो उसे एक बोनस प्वॉइंट भी मिलेगा। मतलब उसे फिर 4 की जगह 5 अंक मिलेंगे।
5.साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पावरप्ले दो हिस्सों में होगा। पहला पावरप्ले 4 ओवर का होगा, जबकि दूसरा पावरप्ले 2 ओवर का होगा। इसके अलावा स्ट्रैटजिक टाइम आउट दोनों पारियों में ढाई-ढाई मिनट के होंगे।
6.अगर दो टीमें प्वॉइंट्स टेबल में बराबरी पर रहती हैं तो उस दौरान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम आगे बढ़ेगी। जीते मैचों में भी बराबर रहे तो ये देखा जाएगा कि सबसे ज्यादा बोनस अंक किसने लिए। अगर वहां भी बराबर रहे तो फिर रन रेट से फैसला होगा।