साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के पांचवें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने एमआई ने केपटाउन को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए, जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने 16.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। काइले मेयर्स को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (34 रन एवं 1 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ। मैच की दूसरी ही गेंद पर केपटाउन की टीम को बड़ा झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 45 रन तक ही 4 विकेट गंवाकर टीम काफी दबाव में आ गई। हालांकि ग्रांट रोएल्फसन ने 44 गेंद पर 52 और जॉर्ज लिंडे ने 25 गेंद पर 33 रन बनाकर पारी को संभाल लिया।
निचले क्रम में कप्तान राशिद खान ने 14 और डेनालो पॉटगिटर ने 11 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। डरबन की तरफ से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। वहीं काइले मेयर्स ने सिर्फ 10 रन देकर एक विकेट लिया।
ओली स्टोन के 4 विकेट के बावजूद डरबन ने हासिल की जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की टीम भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही लेकिन उनका रन रेट काफी अच्छा रहा और इसी वजह से उन्हें टार्गेट तक पहुंचने में आसानी हुई। काइले मेयर्स ने 23 गेंद पर 34, वियान मुल्डर ने 26 गेंद पर 30, हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंद पर 36 और कीमो पॉल ने 8 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए। केपटाउन की तरफ से ओली स्टोन ने 4 विकेट जरूर चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।