साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) लीग के सातवें मुकाबले में एमआई केपटाउन ने जोबर्ग सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 105 ही रन बना पाई। जवाब में एमआई केपटाउन ने इस टार्गेट को 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कगिसो रबाडा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एमआई के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। महज 54 रन तक ही जोबर्ग सुपर किंग्स की आधी टीम पवेलियन में थी। टॉप ऑर्डर एक बार फिर से पूरी तरह फ्लॉप रहा। जानेमन मलान से ओपन करवाया गया लेकिन वो 16 रन ही बना सके। वहीं मिडिल ऑर्डर में ल्युइस डु प्लोय ने 21 रनों की पारी खेली और जॉर्ज गार्टन ने नाबाद 13 रन बनाए। इसके अलावा बाकी प्लेयर फ्लॉप रहे। कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 8 ही रन बना सके। डोनावन फरेरा भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एमआई की तरफ से कगिसो रबाडा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए। राशिद खान और ओडियन स्मिथ ने भी 2-2 विकेट चटकाए।
डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंद पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत
एमआई केपटाउन को टार्गेट का पीछा करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंद पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम का काम बेहद आसान कर दिया। आखिर में सैम करन ने 9 गेंद पर 15 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। एमआई केपटाउन इस जीत के साथ अब अंक तालिका में पहले पायदान पर आ गई है। वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स पांचवें पायदान पर खिसक गई है।