साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 20वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केपटाउन को 52 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही सिमट गई। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। प्रिटोरिया कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। कुसल मेंडिस और विल जैक्स ने मिलकर 6.6 ओवरों में ही 88 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली। कुसल मेंडिस ने 19 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए और विल जैक्स ने सिर्फ 27 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिमी नीशम ने भी 18 गेंद पर 22 रन बनाए। कगिसो रबाडा काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवरों में 49 रन दे दिए। वहीं राशिद खान ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
वेन पर्नेल और एनरिक नॉर्ट्जे ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने जरूर धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। सैम करन ने 18 गेंद पर 22 और रेसी वेन डर डुसेन ने 24 रनों की पारी खेली। टीम ने अपने आखिरी छह विकेट सिर्फ 14 रन के अंतराल में गंवा दिए और इसी वजह से उन्हें एक बड़ी हार मिली। वेन पर्नेल और एनरिक नॉर्ट्जे ने 3-3 विकेट लिए।